सचिन श्रॉफ की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी कमाई करते हैं बहुत कम लोग जानते हैं सचिन ने करियर की शुरुआत 2005 में सिंदूर तेरे नाम का से की थी उसके बाद सचिन को हर घर कुछ कहता है, नागिन, सात फेरे और शगुन जैसे शोज में देखा गया सचिन श्रॉफ बेहतरीन एक्टर तो हैं ही वो एक शानदार बिजनेसमैन भी हैं रिपोर्ट कि मानें तो सचिन का रियल स्टेट का बिजनेस है ऐसे में सचिन रियल स्टेट के बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं रिपोर्ट के अनुसार तारक मेहता के लिए सचिन प्रति एपिसोड 25 से 30 हजार के बीच चार्ज करते हैं सचिन श्रॉफ की कुल संपत्ति 23मिलियन डॉलर बताई जाती है सचिन श्रॉफ फिलहाल अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं साल 2009 में सचिन ने टीवी एक्ट्रेस जूही परमार संग शादी की थी