पोपटलाल की शादी का तो आप सभी इंतजार कर रहे होंगे

अब वो वक्त आ गया है कि गोकुलधाम में शहनाई बजने वाली है

जी हां खबर है कि पोपटलाल का दिल एक बार फिर किसी पर आ गया है

शो के मेकर्स को अब पोपटलाल का अकेलापन पसंद नहीं आ रहा है

हाल ही में देखे गए एक प्रोमो में पोपटलाल एक मॉल में लड़की से टकरा जाते हैं

जिसे देखकर पोपटलाल उस लड़की को अपना दिल दे बैठते हैं

अब दर्शकों के मन में सवाल उठता है कि आखिर वो लड़की कौन है

पोपटलाल जिसे अपना दिल दे बैठते हैं वो एक्ट्रेस पूजा भारती शर्मा हैं

सूत्रों की मानें तो पूजा इस शो में कैमियो रोल में नजर आएंगी

इसका मतलब ये है कि पोपटलाल का यह प्यार भी बस कुछ दिनों का रहने वाला है