तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स पर संगीन इल्जाम लगे हैं

कवि और कलाकार शैलेश लोढ़ा ने शो को लेकर खुलकर बात की है

एक्टर ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कई राज खोले

शैलेश लोढ़ा ने बिना नाम लिए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर बात की

शैलेश ने कहा कि शो के मेकर्स काम करने वालों को नौकर समझते हैं

एक्टर ने सब टीवी के शो गुड नाइट इंडिया का जिक्र किया

शैलेश ने कहा कि उस शो में जाने पर असित मोदी ने बवाल कर दिया था

शैलेश से शो के मेकर ने काफी बुरी तरह से बात की थी

इसके बाद आर्म ट्विस्ट करने के लिए सीरियल के निर्माताओं ने पैसा भी रोका

बाद में शैलेश की तरफ से कोर्ट में केस करने के बाद मामला सुलझाया गया