TMKOC में सोनू का रोल करने वाली झील मेहता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंगेजमेंट कर ली है

इंगेजमेंट के चलते वह चर्चा में चल रही हैं

झील ने 2012 में TMKOC शो छोड़ दिया था

शो छोड़ने के बाद से सोनू ने कोई रोल नहीं किया है

एक्टिंग छोड़ने के बाद फॉर्मर एक्ट्रेस ब्यूटी बिज़नेस में आ गई हैं

वो अब एक मेक-अप आर्टिस्ट बन गई हैं

झील अपनी मां के साथ बिज़नेस चलाती हैं

सोशल मीडिया पर उनका मेकअप पेज भी है

झील मेकअप के ट्यूटोरियल भी शेयर करती रहती हैं

झील का मेकअप पेज काफी फेमस है