तब्बू ने अपने करियर में ‘माचिस’, ‘दृश्यम’ ‘विजयपथ’ जैसी कई हिट फिल्में दी है

Image Source: tabu instagram

अपने अभी तक के करियर में उन्होंने अजय देवगन के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की है

क्योंकि अजय और तब्बू बचपन से दोस्त हैं. जो एक-दूसरे के साथ गहरी दोस्ती शेयर करते हैं

यही वजह है कि फिल्मों में उनकी कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलती है

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तब्बू के कुंवारे होने के पीछे की वजह अजय ही हैं

इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के शो पर किया था

तब्बू ने बताया था कि अजय देवगन कॉलेज में उनकी जासूसी करते थे

अगर कोई लड़का मुझसे बात करते हुए पकड़ा जाता था तो अजय उन्हें पीटने की धमकी देते थे

यही वजह है कि आजतक मैं सिंगल लाइफ जी रही हूं

वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू को आखिरी बार फिल्म भोला में देखा गया था