एक्ट्रेस तब्बू ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है तब्बू ने अपने दमदार किरदारों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है तब्बू अपने कड़े मिजाज के लिए जानी जाती है एक्ट्रेस अपने धर्म का भी अच्छे से फॉलो करती हैं जब तब्बू रमजान के महीने में रोम गईं तो उन्होंने अपना रोजा नहीं छोड़ा तब्बू ने बताया कि रोम में उन्होंने रात को पिज्जा और पास्ता से रोजा खोला धर्म के चलते ही तब्बू ने अपना रोजा नहीं तोड़ा तब्बू लाखों दिलों पर राज करती हैं इन दिनों तब्बू अपनी फिल्म भोला के प्रमोशन में लगी हुई हैं फिल्म भोला में तब्बू के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है