तब्बू ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार रोल किए हैं फिल्म हैदर में तब्बू ने शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म से तब्बू ने इसमें अपनी खास जगह बनाई. साल 2018 में फिल्म 'अंधाधुन' में तब्बू ने खूब तारीफ पाई थी. तब्बू का काम इस फिल्म में बेमिसाल था. फिल्म 'चांदनी बार' में तब्बू ने मुमताज का किरदार निभाया था. इसमें उनके रोल को आज भी याद किया जाता है. फिल्म दृश्यम में तब्बू ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. इरफान खान संग फिल्म में मकबूल तब्बू ने काम किया था. इसके लिए दोनों ही एक्टर्स की खूब सराहना हुई.