करीना कपूर को हाल ही में उनके पिता रणधीर कपूर के घर बांद्रा में स्पॉट किया गया

करीना अपने दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ पहुंचीं

जेह भी अपने नाना से मिलकर बाहर आते नज़र आए

करीना काफ्तान टाइप कुर्ता और पैंट पहने दिखीं

करीना का यह समर लुक काफी कूल लगा

मीडिया को देखकर करीना ने स्माइल दी

इसी के साथ करीना हाथ वेव करते भी नज़र आईं

रेड टी-शर्ट और हाफ पैंट में तैमूर काफी क्यूट दिखे

तैमूर ने अपने ड्रेस के अकॉर्डिंग रेड स्पोर्ट्स शूज पहने

छोटे जेह भी व्हाइट टी-शर्ट में नैनी के साथ नज़र आए