ताइवान में रहती है कुल कितनी आबादी?



ताइवान एक समुद्री द्वीप है, जिसके चारों तरफ किसी भी देश की सीमा नहीं है



पॉप्यूलेशन रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की कुल आबादी 2 करोड़ 39 लाख 37 हजार 826 है



यहां की कुल जनसंख्या में से 80 प्रतिशत लोग ही यहां के मूल निवासी हैं



इसके अलावा 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कि चीन से ताइवान आकर बस गए



ताइवान में 5 प्रतिशत लोग अन्य देशों से आकर यहां बसे हैं



ताइवान का क्षेत्रफल 35 हजार 808 वर्ग किलोमीटर है



ताइवान को दूसरे विश्वयुद्ध तक फार्मोसा के नाम से भी जाना जाता था



ताइवान खुद को स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र मानता है, लेकिन चीन इसे अपना हिस्सा मानता है



चीन ताइवान को हमेशा से ही विद्रोही राज्य मानता आया है