जहां चीन जमाना चाहता है कब्जा, वहां खुला पहला हिंदू मंदिर.



ताइवान की राजधानी ताइपे में बना है हिंदू देवी देवताओं का पहला मंदिर



मंदिर दोनों देशों के बीच संबंधों को कर सकता है बेहतर



ताइवन में इस इकलौते हिंदू मंदिर को 'सबका मंदिर' दिया गया है नाम



मंदिर का श्रेय ताइवान में बसे भारतीय प्रवासी और भारतीय रेस्तरां के मालिक एंडी सिंह आर्य को दिया जा रहा



मंदिर में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मी जी की हैं प्रतिमाएं



इसके अलावा मंदिर में भगवान शिव और दुर्गा मां की भी प्रतिमा स्थापित है



ताइवान में रहने वाली भारतीय नागरिक सना हाशमी ने मंदिर पर जाहिर की प्रसन्नता



मंदिर ताइवान और भारत के बीच बढ़ते आर्थिक सहयोग को देगा बढ़ावा



चीन दशको से ताइवान पर जमाता आया है हक, हालांकि ताइवान को मानता है स्वतंत्र देश