भारत का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है यहां कई ऐतिहासिक और प्रसिद्ध इमारतें और स्मारक हैं जिन्हें महिलाओं की याद में बनवाया गया है ताज महल शाहजहां ने मुमताज की याद में बनवाया था मस्तानी का समाधि स्थल महाराष्ट्र के पबल में आज भी मौजूद है रजिया सुल्ताना का मकबरा पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास मौजूद है बीबी का मकबरा भी मुगलकालीन मकबरा है जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है अकबर की बेगम जोधा बाई की समाधि आगरा में मौजूद है जिसे टॉम्ब ऑफ मरियम उज जमानी भी कहा जाता है रानी लक्ष्मीबाई की समाधि ग्वालियर में मौजूद है पद्मावती समाधि स्थल चित्तौड़गढ़ में मौजूद है चांद बीबी का मकबरा बीजापुर में स्थित है, चांद एक भारतीय मुस्लिम महिला योद्धा थीं.