ताजमहल दुनिया में प्रेम के प्रतीक के रूप में जाना जाता है

यहां घूमने के लिए लाखों की संख्या में लोग हर साल आते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि ताजमहल का रंग हरा हो रहा है

साल 2015 में एसएसआई को इसके बारे में पता चला था

गोल्डी काइरोनोमस नाम के कीड़े के वजह से ऐसा हो रहा है

ये कीड़े  गंदे पानी में पनपते हैं

ये कीड़े ताजमहल पर जहां बैठते हैं वहीं अपना  मल त्याग देते हैं

इस मल की वजह से ताजमहल की सफेद दीवारें हरी हो रही हैं

इस तरह ये कीड़े ताजमहल की सुंदरता खराब कर रहे हैं

वैज्ञानिक इन्हें खत्म करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं