क्या ताजमहल के निर्माण के समय सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हुआ?



साल 1631 में बनना शुरू हुआ था ताजमहल



ताजमहल साल 1648 में बनकर हुआ तैयार



इस समय तक दुनिया में नहीं हुआ था सीमेंट का अविष्कार



उस समय की इमारतों में एक खास पेस्ट का होता था इस्तेमाल



इस पेस्ट को बनाने के लिए एक मिश्रण तैयार किया जाता था



जिसे बनाने के लिए जूट, कंकर, गुड़ , दही, बेलगिरी का पानी और उड़द की दाल का होता था इस्तेमाल



पत्थरों को आपस में चिपकाने के लिए ही इस खास पेस्ट का इस्तेमाल होता था



यह मिश्रण इतना मजबूत था कि आज तक ताजमहल टस से मस नहीं हुआ



यही वजह है कि ताजमहल की सुन्दरता के साथ उसकी मजबूती भी बरकरार है