शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धरती के सबसे निकट होता है इस समय ताजमहल का दीदार करने का एक अलग अनुभव होता है अमूमन ताजमहल पर्यटकों के लिए सुबह से शाम तक के लिए खुला होता है लेकिन महीने में 5 रातों को ताजमहल पर्यटकों के लिए खोला जाता है ASI के नियमानुसार, पूर्णिमा की रात को ताजमहल का दीदार कर सकते हैं साथ ही पूर्णिमा की रात से दो रात पहले और दो रात बाद भी ताजमहल में प्रवेश मिलता है रात्रि दर्शन के लिए टिकट लेना होता है विदेशी पर्यटकों का टिकट 750 रुपये होता है भारतीयों के लिए एक टिकट 510 रुपये का होता है 3 से 15 साल के बच्चों का टिकट 500 रुपये का होता है