ताजमहल सात अजूबों में से एक है

यह उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में से स्थित है

हर साल इसको देखने के लिए विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं

ताजमहल को मुगल सम्राट शाह जहां ने बनवाया था

यह उनकी पत्नी मुमताज़ महल का मक़बरा है

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के निर्माण में 22 साल लगे थे

इसका निर्माण 1631 में शुरू हुआ था

1653 में जाकर ताजमहल का निर्माण पूरा हुआ

इसको बनाने में बीस हज़ार मजदूरों ने काम किया था

इनमें भारत के अलावा फ़ारस और तुर्की के मजदूर भी शामिल थे