आगरा के ताजमहल के बारे में आपने काफी सुना होगा

इसकी खूबसूरती देखने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं

सफेद संगमरमर से बने ताज की खूबसूरती बेमिसाल है

तो वहीं भारत में काला ताजमहल भी मौजूद है

यह ताजमहल काले पत्थर से तैयार किया गया है

काला ताजमहल को 1622 और 1623 के बीच बनवाया गया था

काला ताजमहल मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में स्थित है

यह ताजमहल उतावली नदी के किनारे स्थित है

मध्य प्रदेश में स्थित यह खूबसूरत ताजमहल शाहनवाज खान का मकबरा है

शाहनवाज खान अब्दुल रहीम खानखाना का बड़ा बेटा था