शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था सफेद संगमरमर से निर्मित ये दुनिया का सातवां अजूबा है मगर क्या आप शाहजहां के काले ताज महल के बारे में जानते हैं? शाहजहां के काले ताजमहल की एक कहानी काफी प्रचलित है इसे मौजूदा ताज के सामने यमुना नदी की दूसरी तरफ बनाने की योजना थी सफेद की जगह ये काले काले संगमरमर का बनाया जाता इस ताज में शाहजहां को दफन किया जाता हालांकि, शाहजहां का ये सपना पूरा नहीं हो सका अपने बेटे औरंगज़ेब के साथ उनका टकराव शुरू हो गया था औरंगज़ेब ने शाहजहां को घर में नज़रबंद कर लिया था