रूबीना दिलैक टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं जितनी टैलेंटेड एक्ट्रेस रूबीना है उतनी ही स्टाइलिश भी इस रक्षाबंधन आप भी खूबसूरत लगने के लिए ले रूबीना से इंस्पिरेशन गोलडेन साड़ी रेड लिप्सटिक के साथ आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी इंडो वेस्टर्न लुक के लिए क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो और श्रग पहने अगर साड़ी में काम ज्यादा है तो मेकअप और ज्वेलरी कम रखें हल्के रंग की साड़ी आपको एक सॉफ्ट लुक देगी मॉडर्न लुक के लिए ब्रालेट को साड़ी के साथ स्टाइल करें फ्लोरल साड़ी भी आपको एक स्टनिंग लुक देगी मोनोक्रोमैटिक लुक के लिए पिंक ड्रेस के साथ पिंक दुपट्टा लें