तख्ते ताऊस उर्फ मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल कौन था? मयूर सिंहासन मुगलों के समय का शाही तख्त माना जाता था तख्ते ताऊस यानी मयूर सिंहासन में उस वक्त के कीमती पत्थर, सोने और हीरे लगे हुए थे मयूर सिंहासन को बनाने में करीब 1150 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया सोने के अलावा इस तख्त को बनाने में 230 किलो कीमती पत्थरों का प्रयोग किया गया तख्ते ताऊस पर बैठने वाले आखिरी मुगल बादशाह का नाम शाहजहां था साल 1999 में इस सिंहासन की कीमत तकरीबन 4.5 बिलियन रुपये आंकी गई थी कहा जाता है कि मयूर सिंहासन ताजमहल से दोगुनी लागत से बना है यह सिंहासन 7 साल में बनकर तैयार हुआ था तीन रत्न जड़ित पायदानों से चढ़कर शाहजहां उस सिंहासन पर बैठता था