शरीर को स्वस्थ और साफ रखने के लिए नहाना जरूरी है

नहाने के अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं

चलिए जानते हैं कि नहाने से शरीर के जर्म्स दूर होते है या नहीं

ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कब नहाते हैं

मौसम के हिसाब से पानी का तापमान भी ठीक होना चाहिए

जो लोग मिट्टी में काम करते हैं उन्हें जरूर नहाना चाहिए

दिनभर घर में बैठे रहने के बाद शाम में नहाने से सेहत खराब हो सकती है

पसीना या धूल-मिट्टी लगने के बाद भी नहाना जरूरी होता है

स्किन पर चिपकी ऑयल की परत से बैक्टीरिया पैदा होते हैं

इसलिए रोजाना नहाना जरूरी होता है.