तमन्ना भाटिया अक्सर अपना ग्लैमर बिखेरने के लिए जानी जाती हैं साउथ से बॉलीवुड तक उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बना रखी है हाल ही में तमन्ना ने साड़ी में तस्वीरें शेयर की है इसमें एक्ट्रेस ने ब्लू हेवी एम्ब्रोईडरी की साड़ी पहनी है तमन्ना का ये साड़ी लुक बहुत पसंद किया जा रहा है फैंस ने इनके इस फोटो शूट पर जमकर प्यार लुटाया तमन्ना ने इसमें खुले बालों को वेव्स लुक दिया है गले में उन्होंने हेवी जूलरी पहनी हैं साथ ही एक्ट्रेस ने आंखों पर काजल से डार्क लुक दिया है इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस को पतली कमर फ्लॉन्ट करना बखूबी आता है