तमन्ना आजकल अपनी वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 को लेकर चर्चा में हैं
तमन्ना आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था
इस बीच लोगों ने तमन्ना की पर्सनैलिटी को लेकर भी सवाल खड़े किए
लोगों ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि वो मर्दों की तरह चलती हैं
मजेदार बात ये हैं कि मुझे लड़कियों की एक्टिंग सीखनी पड़ी
मुझे ये भी बताया गया कि मुझे लड़कियों की तरह चलना हैं, मर्दों की तरह नहीं
तमन्ना ने कहा कि स्कूल में मेरे अंदर टॉम्ब ब्वॉय वाले लक्षण थे
किसी ने मुझे कह भी दिया कि आप न थोड़ा भाई की तरह चलती हैं, लड़की जैसा चलिए