तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर विजयकांत का निधन हो गया है 71 साल की उम्र में 28 दिसंबर को राजनेता बने एक्टर ने अंतिम सांस ली सुपरस्टार विजयकांत को कैप्टन नाम से भी जाना जाता था साल 1979 में फिल्म इनिक्कुम इलामाई से करियर की शुरुआत की साल 1981 में आई फिल्म सत्तम ओरु इरुत्ताराई से एक्टर को सक्सेस मिली 12 सालों में ही विजयकांत ने 100 फिल्मों का आंकड़ा छू लिया साल 1991 में विजयकांत की 100 वीं फिल्म कैप्टन प्रभाकरण आई इस फिल्म ने विजयकांत को खूब सक्सेस दिलाई फिल्म कैप्टन प्रभाकरण के बाद से ही विजयकांत को कैप्टन कहा जाने लगा फिल्मी दुनिया को छोड़ साल 2000 में कैप्टन ने अपनी पॉलिटिकल पारी की शुरुआत की