शरद केलकर टीवी के जाने माने एक्टर हैं सीरियल्स के साथ शरद के कई बॉलीवुड मूवीज में भी अहम किरदार निभाए हैं लेकिन यहां तक पहुँचने का सफर शरद के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शरद ने अपने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बात की है उन्होंने बताया कि शुरुआत के 2-3 साल उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है 2003 में उनको पहला सीरियल मिला जिससे उन्हें एक ही दिन में निकाल दिया गया शरद ने बतया कि उस समय वे एक्टिंग में काफी बुरे थे 30-40 रिटेक के बाद भी डायलॉग नहीं बोल पाए और हकलाने लगे ये देख डायरेक्टर ने उनको सीरियल से रातों रातों रिप्लेस कर दिया इससे शरद को काफी बुरा लगा पर आगे मेहनत करने की मोटिवेशन मिली