तारा सुतारिया आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं तारा आज लाखों दिलों की धड़कन हैं उनके चाहने वालों की संख्यां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं तारा बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले हम उन्हें डिज्नी चैनल पर भी देख चुके हैं डिज्नी शो से लेकर बॉलीवुड तक तारा ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है तारा सुतारिया टीनएज से अपने करियर के लिए काफी मेहनत कर रही हैं तारा सुतारिया ने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से पहले तारा द सुइट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी' में दिखाई दे चुकी हैं इस शो में तारा का मैडी किरदार काफी स्वीट था इसके अलावा तारा सुतारिया डिज्नी के ‘ओए जस्सी’ शो में भी नजर आ चुकी हैं