तारा सुतारिया ने 19 नवंबर को 28वां बर्थडे मनाया

जिसकी फोटो आज तारा ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं

तारा डीप नेक गोल्डन टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में नजर आयीं

जिसके साथ तारा ने मैचिंग चोकर और इयररिंग्स कैरी किये

ड्रेस के कंट्रास्ट में तारा की रेड कलर की नेलपॉलिश भी काफी अच्छी दिखी

तारा ने लुक को न्यूड मेकअप और स्ट्रेट हेयर से कंप्लीट किया

तारा इस लुक में बेहद ही स्टनिंग लगीं

कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये उनका सबसे स्पेशल बर्थडे था

वहीं लोगों को भी तारा का ये लुक बेहद पसंद आया

कईं लोगों ने तारा को रियल लाइफ बार्बी डॉल तक कह डाला