दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से सबका दिल जीत लिया था इस शो में दिशा ने दयाबेन का किरदार निभाया था साल 2017 में दिशा ने मैटरनिटी की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूरी बना ली थी अपने अभिनय करियर के शुरुआत में दिशा ने बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया था दिशा ने कमसिन: द अनटच्ड नामक फिल्म में एक छोटे बजट की फिल्म थी ये फिल्म 1997 में साईं बाबा फिल्म के बैनर तले रिलीज हुई थी फिल्म में दिशा ने मुख्य भूमिका निभाई थी दिशा ने कम से कम एक दशक तक स्ट्रगल किया था दिशा देवदास और जोधा अकबर में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुकी हैं जेठालाल की पत्नी बनने के बाद चमकी किस्मत