तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का बहुत ही फेमस शो है

शो 2008 से दर्शकों को लगातार एंटरटेन करता आ रहा है

इसी बीच शो में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है

तो कई पुराने किरदारों ने शो को अलविदा भी कहा है

इन्हीं में से एक नाम निधि भानुशाली का भी है

निधि भानुशाली शो में सोनू का रोल प्ले कर रही थीं

इस किरदार के लिए निधि को हर एपिसोड के शूट के लिए आठ हजार रुपए मिल रहे थे

निधि ने अपने पर्सनल रीजन्स की वजह से 2019 में शो को अलविदा कह दिया था

निधि को पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था

फिलहाल निधि एक्टिंग से दूर हैं और ट्रेवल व्लॉगिंग कर रही हैं