मेष राशि- आज सेहत का ध्यान रखें, स्लीपिंग पैटर्न सुधारने का प्रयास करें. वृषभ राशि- पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी, अपने उद्देश्य को पूरा कर पाएंगे. मिथुन राशि- विस्डम बढ़ने और कोई मुश्किल टास्क पूरा होगा, सेहत का ध्यान रखें. कर्क राशि- दान पुण्य करने में मन लगेगा, नए लोगों से मिलेंगे. सिंह राशि- नज़र दोष से बचें, हरेक पर विश्वास ना करें. कन्या राशि- सेहत अच्छी रहेगी, जल्द ही किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे तुला राशि- काफी एनर्जेटिक फील करेंगे, वर्क लोड को डिवाइड करें वृश्चिक राशि- आलस का त्याग करने की आवश्यकता है, बच्चों से संबंधित कोई गुड न्यूज़ मिलेगी धनु राशि- मन की बात किसी से शेयर करें, तनाव से दूर रहें. मकर राशि- पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी, सकारात्मक सोच रखें. कुंभ राशि- अथॉरिटेटिव होकर सही निर्णय ले पाएंगे, सेहत अच्छी रहेगी. मीन राशि- तनाव की स्थिति के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा कर पाएंगे.