मेष राशि- काफी एनर्जेटिक फील करेंगे, धन लाभ होगा और नया घर लेंगे. वृषभ राशि- सेहत में उतार चढ़ाव आएंगे, मैडिटेशन ज़रूर करें. मिथुन राशि- अपने लिए समय निकालें, रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. कर्क राशि- किसी महिला से स्नेह और सराहना मिलेगी, मन भी प्रसन्न रहेगा सिंह राशि- सेहत का ध्यान रखें, बाहर का खाना अवॉइड करें हाइड्रेटेड रहें कन्या राशि- माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे, धन लाभ होगा. तुला राशि- दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, अपनी विस्डम को अपनी ग्रोथ पर यूज़ करें. वृश्चिक राशि- अपने मन की बात किसी से शेयर करें, बॉडी पेन की शिकायत हो सकती है. धनु राशि- सेहत अच्छी रहेगी किंतु गुस्से पर कंट्रोल रखें, किसी को नीचा ना दिखाएं मकर राशि- लक साथ देगा और मनोकामना पूरी होगी, अधूरे कार्य पूरे होंगे. कुंभ राशि- रिलैक्स्ड मूड में रहेंगे, मेहमान नवाज़ी में समय बीतेगा पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. मीन राशि- ईश्वर पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ेंगे, जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी.