मेष राशि- प्रॉपर्टी में निवेश करने
के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है.


वृषभ राशि- ऑफिस में बहुत ही
तेज़ी से अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे.


मिथुन राशि- निरंतर मेहनत से
मनचाहे परिणाम मिलेंगे, कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.


कर्क राशि- डिवाइन ब्लेसिंग्स की
मदद से अपने लक्ष्य को निर्धारित करने में सफल रहेंगे.


सिंह राशि- निर्णय लेने की क्षमता
में भी गिरावट आएगी. कन्फ्यूज़न हो सकती है.


कन्या राशि- पर्सनल लाइफ में
थोड़े और एफर्ट्स से रिश्तों में मधुरता आएगी.


तुला राशि- आज अपने घुटनों
और पीठ में दर्द की शिकायत रह सकती है.


वृश्चिक राशि- वर्कप्लेस पर नए
अवसर मिलेंगे और कार्यों में सफलता मिलेगी.


धनु राशि- अपने शुभचिंतकों की
सलाह मानें नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा.


मकर राशि- पैसों के मामले में
सावधानी बरतें, आज किसी को उधार ना दें.


कुंभ राशि- किसी महिला के
कारण घर में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा.


मीन राशि- परिवार वालों का
सपोर्ट मिलेगा, और काफी मोटिवेटेड भी फील करेंगे.