मेष राशि-
आज सेहत अच्छी रहेगी, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे.


वृषभ राशि-
पेट से जुड़ी कोई मुश्किल हो सकती है, गुस्से पर कंट्रोल रखें.


मिथुन राशि-
खुद के लिए समय निकालें, मन उदास रहेगा, ज़रूरी मैटर्स को मैच्योरिटी से हैंडल करें.


कर्क राशि-
आज सेहत अच्छी रहेगी, मनी मैटर्स पे ध्यान रहेगा, पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाऐ.


सिंह राशि-
दोस्तों के साथ मिलने जुले,लापरवाही ना बरतें,किसी पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें


कन्या राशि-
आज सेहत का ध्यान रखें, हाइड्रेटेड रहें, बाहर का खाना अवॉइड करें.


तुला राशि-
बोन इशू हो सकता है,जीवन में कोई बड़ा बदलाव आएगा, श्वर पर पूरा विश्वास रखें.


वृश्चिक राशि-
विस्डम बढ़ेगी,अपनी और अपने पार्टनर की सराउंडिंग एनर्जी पर ध्यान दें.


धनु राशि-
आज सेहत अच्छी रहेगी, स्पिरिचुअल एक्टिविटी में मन लगेगा.


मकर राशि-
मल्टिपल थॉट्स के कारण तनाव हो सकता है,निरंतर मेहनत करते रहें. 


कुंभ राशि-
गुस्सा ना करें और धैर्य रखें,पूरी सूझ बूझ से कोई अहम निर्णय लें.


मीन राशि-
आज सेहत अच्छी रहेगी, काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे, सूर्य भगवान को जल ज़रूर अर्पित करें.