मेष राशि- नए अवसर प्राप्त होंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी, यात्रा के योग बन रहे हैं. वृषभ राशि- आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लव और लग्ज़री के लिए समय अनुकूल है. मिथुन राशि- नज़र दोष से बचने की आवश्यकता है, सॉल्ट वाटर बाथ से प्रोटेक्शन मिलेगी. कर्क राशि- लाइफ में कोई अहम निर्णय लेंगे, जो की आगे जाकर मददगार साबित होगा. सिंह राशि- स्टूडेंट्स को सक्सेस मिलेगी. ईश्वर में आस्था बढ़ेगी. कन्या राशि- पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, महिलाओं को जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी. तुला राशि- आज किसी मैटर को लेकर कन्फ्यूज़न हो सकती है, तनाव से दूर रहें. वृश्चिक राशि- परिवार में किसी की तबियत बिगड़ी लगे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. धनु राशि- घर के किसी बड़े से नज़र उतरवायें, सॉल्ट वाटर बाथ से प्रोटेक्शन मिलेगी. मकर राशि- वर्कलाइफ में प्रेशर ज़्यादा होने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. कुंभ राशि- पर्सनल लाइफ के चैलेंजेस को सूझ बूझ से सुलझाएं. शनि का दान लाभकारी होगा. मीन राशि- वर्कलाइफ में निवेश से बचें, आज किसी को उधार ना दें.