मेष राशि- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दांतों या बोंस से संबंधित कोई तकलीफ हो सकती है. वृषभ राशि- पर्सनल लाइफ में दान पुण्य करने में मन लगेगा. मिथुन राशि- वर्कलाइफ में नकारात्मक विचारों से दूर रहें और नई शुरुआत करने का प्रयास करें. कर्क राशि- अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, बच्चों की चिंता मन में लगी रहेगी. सिंह राशि- परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. काफी फ्रेश फील करेंगे. कन्या राशि- नज़र दोष से बचने की आवश्यकता है. शनि का दान करें. तुला राशि- आज कोई निवेश ना करें, पैसों के लेन देन से बचें. वृश्चिक राशि- आज खर्चों पर नियंत्रण रखें. नहाने के पानी में कुछ बूंदें केवड़ा एसेंस यूज़ करें. धनु राशि- लाइफ में तनाव के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करेंगे. मकर राशि- नए अवसर मिलेंगे, मेहनत का फल मिलेगा, मन प्रसन्न होगा. कुंभ राशि- पार्टनर को समय देने की आवश्यकता है. थोड़े एफर्ट्स से मनचाही परिस्थिति बनेगी. मीन राशि- वाणी में विनम्रता बनी रहेगी, आज आप काफी अथॉरिटेटिव फील करेंगे.