मेष राशि- आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, सेविंग्स पर ध्यान दें. वृषभ राशि- आज नए अवसरों से धन लाभ होगा, मन प्रसन्न रहेगा. मिथुन राशि- आज अपने फ्यूचर प्लांस किसी से शेयर ना करें. कर्क राशि- आज धन लाभ के योग बन रहे हैं, शॉपिंग का प्लान बनेगा. सिंह राशि- आज फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कन्या राशि- आज धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. तुला राशि- आज किसी वृद्ध व्यक्ति से लाभ होगा, मन प्रसन्न रहेगा. वृश्चिक राशि- आज खर्चों पर नियंत्रण रखें, पैसों के लेन देन से बचें. धनु राशि- आज इन्वेस्टमेंट करने से पहले ठीक से समझ लें, शुभचिंतकों की सलाह लें. मकर राशि- आज देश विदेश से काम मिलेगा, अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें. कुंभ राशि- आज नए लोगों से मुलाकात होगी, नए अवसर भी प्राप्त होंगे. मीन राशि- आज धन लाभ होने से पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी.