मेष राशि- आज नए लोगों से मुलाकात होगी, नए अवसर भी प्राप्त होंगे. वृषभ राशि- किसी को जज ना करें, बेवजह के तनाव में समय ना गवाएं. मिथुन राशि- आज किसी प्रियजन का इंतज़ार रहेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी. कर्क राशि- सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करें और पूरे धैर्य के साथ अपनी बात रखें. सिंह राशि- यात्रा से लाभ होगा. मान सम्मान बढ़ेगा. कन्या राशि- आज शिव जी की कृपा से शादी के योग बन रहे हैं, खुशियां आएंगी. तुला राशि- दूसरों के लिए अच्छा सोचें पर खुद पर भी ध्यान दें. वृश्चिक राशि- आज अहम बातों के लिए अपनों की सलाह लें किंतु अंतिम निर्णय स्वयं ही लें. धनु राशि- आज किसी अपने से धोखा मिल सकता है, सतर्क रहें. मकर राशि- आज ओवरथिंकिंग से बचें, किसी को जज ना करें. मंदिर जाएं. कुंभ राशि- रिश्तों में मधुरता आएगी, घूमने फिरने का प्लान बनेगा. मीन राशि- आज समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, आस पास के लोग आपसे इंप्रेस होंगे.