मेष राशि- पैसों के मामले में थोड़ा
संतोष रखें, किसी और की उपलब्धि से ईर्ष्या ना करें.


वृषभ राशि- वर्कप्लेस पर किसी
के बहकावे में ना आएं, कोई बड़ा निर्णय आज के लिए टाल दें.


मिथुन राशि- स्वास्थ्य अच्छा
रहेगा. बड़े निर्णय लेने में आसानी होगी.


कर्क राशि- पर्सनल लाइफ में
खुशियां आएंगी, लाल फलों के सेवन से लाभ मिलेगा.


सिंह राशि- सेहत में थोड़ा बहुत
उतार चढ़ाव आ सकता है. कॉन्फिडेंट रहकर आगे बढ़ें.


कन्या राशि- नया काम आज ना
शुरू करें. किसी भी प्रकार के झगड़े से दूर रहें.


तुला राशि- नए लोगों से मुलाकात
होगी. आपके विनम्र व्यवहार की सराहना होगी.


वृश्चिक राशि- ऑफिस में कोई भी
निर्णय हड़बड़ी में ना लें ना ही कोई काम अधूरा छोड़ें.


धनु राशि- धार्मिक स्थल पर
सेवा करने से फाइनेशियल स्टेबिलिटी मिलेगी.


मकर राशि- पर्सनल लाइफ में
किसी अपने से धोखा मिल सकता है, सतर्क रहें.


कुंभ राशि- डिवाइन ब्लेसिंग्स से
मदद मिलेगी. अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.


मीन राशि- दूसरों को खुश रखने
के चक्कर में खुद को ना भूलें, अपने लिए समय निकालें.