मेष राशि- परिवार जन से अच्छी खबर मिल सकती है, तनाव एवं निराशा के भाव को मन में घर ना करने दें. 

वृष राशि- आज आपका मन विचलित रहेगा, आप अपनी
हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दें. शांत दिमाग से निर्णय लें.


मिथुन राशि- आर्थिक लाभ मिलेगा और परिवार के साथ
घूमने का भी प्लान बन सकता है. किसी बात को दिल पर ना लगाएं.


कर्क राशि- मेहनत करें हिम्मत ना हारें, मेडिटेशन
करने से मन हल्का होगा. अपना लक्ष्य निर्धारित करें.


सिंह राशि- लव मैरिज के योग बन रहे हैं, किसी पर आंख
मूंद कर भरोसा ना करें, आज कोई आर्थिक निर्णय ना लें


कन्या राशि- आपको कम मेहनत में विशेष फल मिलेगा.
परिवारजनों को आप पर गर्व महसूस होगा.


तुला राशि- मेहनत अनुसार फल मिलेगा.
आज किसी से कोई भी झगड़ा ना करें.


वृश्चिक राशि- लक्ष्य निर्धारित करने की कोशिश करें,
बहुत कुछ पाने के चक्कर में राह से भटक सकते हैं


धनु राशि - वर्कस्पेस पर किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद
से बेहतर रिजल्ट निकेलगा, सूझ बूझ से काम करें.


मकर राशि- व्यर्थ का खर्च ना करें और कोई बड़ा
निर्णय आज ना लें.आज मन कुछ अशांत रहेगा.


कुंभ राशि- हिम्मत से काम लें, समय के साथ सब
अच्छा होगा, निजी जीवन में जिम्मेदारियों के बीच रहेंगे.


मीन राशि - पारिवारिक अनबन भी हो सकती है.
किसी से ईर्ष्या ना करें, मेहनत और दृढ़ता से आगे बढ़ें.