मेष राशि- वर्कप्लेस पर कुछ
इनसिक्योरिटी हो सकती है, अपने एक्सपीरियंस से सीख लेते हुए आगे बढ़ें.


वृषभ रीशि- इस सप्ताह सेहत पर
ध्यान देना चाहिए, शरीर के लोअर पार्ट में कोई दिक्कत हो सकती है.


मिथुन राशि- लाइफ में चैलेंजेस का सामना करना पड़ सकता है,
किंतु सूझ बूझ से काम लेने पर सहायता मिलेगी.


कर्क राशि- परिवार मैं कोई गुड
न्यूज आएगी और किसी सेलीब्रेशन का हिस्सा बनेंगे.


सिंह राशि- वर्कप्लेस पर मेहनत
अनुसार फल प्राप्त होंगे और आप दूसरों के लिए भी सही निर्णय ले पाएंगे.


कन्या राशि- सेहत कुछ खराब रह
सकती है किंतु एक अच्छी खबर से मन प्रसन्न होगा.


तुला राशि- नए लोगों से मुलाकात
होगी और जल्द ही परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे.


वृश्चिक राशि- किसी से बुरा
व्यवहार ना करें और लालच की भावना मन में ना आने दें.


धनु राशि- जजमेंटल ना बनें,
किसी अनुभवी व्यक्ति की सहायता लें, मुश्किलें आसान होंगी.


मकर राशि- अपनी इंटूशंस पर विश्वास रखें और डिवाइन
पावर पर सरेंडर हो जाएं, बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे.


कुंभ राशि- आस पास की परिस्थिति को ठीक से समझ लें.
परिवार में आपकी ईमानदारी और विनम्रता की सराहना होगी.


मीन राशि- समय के साथ अच्छे परिणाम मिलेंगे. डिटरमाइन्ड
रहें, लोग इंप्रेस होंगे और आपकी पर्सनेलिटी में निखार आएगा.