तसनीम शेख टीवी की दुनिया की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं
तसनीम शेख सीरियल अनुपमा में राखी दवे का रोल अदा करते नजर आई
लेकिन इन दिनों तसनीम सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं
ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे थे कि क्या उन्होंने शो छोड़ दिया है?
इस मामले पर तसनीम शेख ने ईटाइम्स को इंटरव्यू दिया है
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि मैंने अनुपमा नहीं छोड़ा है
जब भी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेरी किरदार की जरूरत होगी तब मैं जरूर जाऊंगी
लेकिन,हां मुझे मेरी टीम से ग्रीन सिग्नल मिल गया है
हालांकि,मैं केवल वही प्रोजेक्ट्स करूंगी जो मुझे सच में पसंद आएंगे
मैं इस वक्त नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर साइन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं