कई बार टैटू की वजह से सरकारी नौकरी मिलने में परेशानी होती है. दरअसल, कई सरकारी नौकरियों में टैटू की वजह से कैंडिडेट्स को निकाल दिया जाता है. भारत में ऐसी बहुत सारी सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें शरीर पर टैटू होने की अनुमति नहीं है. टैटू के आकार को लेकर कोई शर्त नहीं बताई गई है. शरीर पर एक भी टैटू पाए जाने पर इन नौकरियों से कैंडिडेट को रिजेक्ट कर दिया जाता है. बता दें कि आईएएस, आईपीएस, सेना, पुलिस भर्ती में रिजेक्ट कर दिया जाता है. क्यों टैटू है बैन?- टैटू कई तरह के रोगों का कारण बन सकता है. इससे HIV, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A & B जैसी घातक बीमारियां होने का खतरा रहता है. सुरक्षा बलों में टैटू वाले शख्स को हरगिज़ नौकरी नहीं दी जाती है. बताया जाता है कि इससे सुरक्षा का खतरा होता है.