वो तवायफ जिसके लिए अलग से रेल बुक कराई जाती थी देश की पहली महिला रिकार्डिंग आर्टिस्ट सुपरस्टार के तौर पर जानी जाती हैं गौहर जान गौहर जान पेशे से एक तवायफ थीं, साथ ही गजब की गायिका भी थी ये अपने जमाने की सबसे महंगी और करोड़पति तवायफ थीं साल 1910 में उनकी नेटवर्थ करीब एक करोड़ रुपये थी रईसी ऐसी थी कि उन्होंने एक बार पहने गहनों को दोबारा कभी नहीं पहना गौहर जान की उस जमाने में फीस भी काफी ज्यादा थी गौहर ने 600 गाने रिकॉर्ड किए और हर गाने की रिकॉर्डिंग के समय नए कपड़े पहने 20 सदी की शुरुआत में एक गाने के लिए 3 हजार रुपये लेती थीं फीस महफिलों में गाने के लिए प्राइवेट ट्रेन भी कराई जाती थी मुहैया