आजादी की लड़ाई में तवायफों की क्या थी भूमिका



उत्तर में तवायफ, दक्षिण में देवदासी, बंगाल में बाईजी.. ये थे इनके नाम



अंग्रेजी शासन ने मुगलों के साथ ही तवायफों को भी कर दिया था तबाह



सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा रहीं तवायफों से कराया गया देह व्यापार



मुगल काल की इज्जतदार तवायफों को बना दिया गया नाच गर्ल्स



लेकिन तवायफों ने आजादी की जंग में दिया अपना पूरा योगदान



तवायफों का कोठा बना विद्रोहियों की रणनीति बनाने का स्थान



तवायफें अंग्रेजी कस्टमर्स से जरुरी जानकारी निकालकर विद्रोहियों को देती थी



कानपुर की अज़ीज़ुनबाई विद्रोहियों के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं



मशहूर गायिका गौहर जान ने स्वराज आंदोलन में की थी गांधीजी की आर्थिक मदद