दूध वाली चाय बनाने के लिए दूध में डायरेक्ट चीनी नहीं डालनी चाहिए टेस्टी चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें उसमें दूध को गर्म करें बीच-बीच में दूध को हिलाते रहें इसके बाद दूसरे बर्तन में चाय के लिए पानी चढ़ाएं पानी की मात्रा दूध के बराबर होनी चाहिए या थोड़ा कम भी हो सकता है पानी को गर्म होने के बाद उसमें चाय पत्ती डालें जो चीनी की मात्रा से कम डालनी चाहिए चाय को अच्छे से उबलने दें और फिर चीनी अपने अनुसार डालें इसके बाद दूध और चाय को मिक्स कर दें आपका चाय बनकर तैयार हो चुका है