बच्चों को अच्छी आदतें सीखाना पेरेंट्स का काम होता है उम्र के साथ साथ बच्चों को कई आदतें सिखाने की जरूरत होती है ऐसे में बच्चे के 10 साल के होते ही उन्हें जरूर सिखाएं ये बातें छोटे छोटे काम बच्चों से करवाएं दूसरों की इज्जत करना सिखाएं जिम्मेदारियों के बारे में बच्चों को बताएं छोटे निर्णय बच्चों को खुद ही लेने दें पैसों की बचत करना सिखाएं अच्छी आदतों के लिए बच्चों को प्रेरित करें बच्चों को सुबह जल्दी उठना सिखाएं.