WC 2023 भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच रविवार को धर्मशाला में खेला गया

इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया

गौरतलब है की भारत ने 2003 से न्यूजीलैंड को किसी भी आईसीसी इवेंट में नहीं हराया था

मैच के बाद मैदान में एक शोर सुनने को मिला

यह शोर भारतीय खिलाड़ियों का था जो मैच के बाद मैदान पर मैन ऑफ द मैच सेरमनी के लिए खड़े हुए थे

दरअसल मैच के बाद मैन ऑफ द मैच के साथ बेस्ट फिल्डर का अवॉर्ड भी दिया जाता है

यह अवॉर्ड ड्रेसिंग रूम में ही दिया जाता है लेकिन इस बार यह मेडल हवा में उड़ कर आया

दरअसल बेस्ट फिल्डर का मेडल इस बार ड्रोन से लाया गया जिस पर श्रेयस अय्यर का फोटो लगा हुआ था

जैसे ही कोच ने बताया की इस बार बेस्ट फिल्डर का नाम स्पाइडर केम के जरिए आ रहा है तो सभी खिलाड़ी उस ओर भागे और शोर मचाने लगे

कुलदीप यादव ने मेडल स्पाइडर केम से उतार कर श्रेयस को पहनाया