Apple का इवेंट आज यानी 9 सितंबर को होगा. इसमें आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले आप आईफोन 16 से जुड़े 10 बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानिए. Apple इंटेलिजेंस के साथ, Apple का असिस्टेंट सिरी और भी अच्छा हो जाएगा Apple इंटेलिजेंस के साथ एक राइटिंग टूल होगा जो आपके लिखे को जांचेगा और सही भी करेगा एक नया क्लीन अप टूल आपके फोटो में अनचाही चीजें हटाने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा मेल ऐप में, Apple इंटेलिजेंस आपके इनबॉक्स के मैसेजेज की समरी बताएगा. Apple इंटेलिजेंस आपके शब्दों से चित्र बनाएगा. आप इन चित्रों को मैसेज में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Apple इंटेलिजेंस आपके फोन में नोट्स और फोन ऐप्स में ऑडियो रिकॉर्ड करने और उसे लेख में बदलने में मदद करेगा. नए आईफोन में अब आप खुद भी इमोजी बना सकते हैं. iPhone 16 Pro में ChatGPT ऐप की ज़रूरत नहीं होगी. सिरी में ChatGPT के फीचर्स होंगे. Apple इंटेलिजेंस आपके iPhone के नोटिफिकेशन को जांचेगा और सबसे जरूरी वाले को ऊपर रखेगा.