बम की तरह फट सकता है आपका Gyser! नहाने से पहले नोट कर लें ये 5 बातें

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

सर्दी के मौसम में हम सभी ठंड से बचने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं

Image Source: X.com

आमतौर पर इसे यूज करना बेहद आसान होता है और बहुत कम समय में हमें गर्म पानी मिल जाता है. लेकिन कई बार ये खतरनाक भी साबित हो सकता है

Image Source: X.com

हमने इससे पहले कई मामले देखे हैं, जिसमें गीजर फटने से लोगों को नुकसान भी हुआ है

Image Source: X.com

ऐसे में जानते हैं कि गीजर को यूज करते समय किन बातों का हम ध्यान रख सकते हैं

Image Source: X.com

गीजर के इस्तेमाल से पहले ध्यान रखें कि पावर ऑन करने के बाद गीजर काम कर रहा है या नहीं. अगर नहीं तो इसका मतलब आपका गीजर खराब होने का संकेत दे रहा है

Image Source: x.com

गीजर मे अगर आप पानी को स्टोर करके रखते हैं तो इसमें बैक्टेरिया उत्पन्न होने का खतरा है, जिसके कारण आपका गीजर लंबे समय बाद ऑन करने पर फट भी सकता है

Image Source: X.com

अगर आपके गीजर से अजीब आवाज आ रही है तो यह ध्यान देने वाली बात है. इसको नजरंदाज न करें और जल्द ही किसी इलेक्ट्रिशन को बुलाकर इसकी जांच कराएं

Image Source: X.com

गीजर को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचें. लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपकी बिजली की खपत भी ज्यादा होगी और गीजर हीट होने की वजह से फट भी सकता है

Image Source: X.com

ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिक प्लग के पास जरा सा भी पानी न जाने दें. इससे प्लग मे करंट आ सकता है और इसकी वजह से आपका गीजर फट सकता है.

Image Source: X.com