इस तारीख तक ही आधार कार्ड को फ्री में करा सकते हैं अपडेट



आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है



इससे पहले यह तारीख 14 मार्च 2024 थी, जो कि अब 3 महीने बढ़ गई है



अब आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 होगी



यह फैसला उन लोगों के लिए है, जिन्होंने 10 साल से कोई आधार अपडेट नहीं कराया है



14 जून तक फ्री में आधार कार्ड में अड्रेस प्रूफ अपडेट कराया जा सकेगा



इसके अलावा DOB, नाम, फोन नंबर और बायोमैट्रिक डिटेल्स भी अपडेट की जा सकेंगी



फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा सिर्फ myAadhar पोर्टल पर मिलेगी



इसके अलावा CSC सेंटर पर जाकर यह काम 50 रुपये शुल्क में कराया जा सकता है



आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था ने लोगों से अपील की थी कि लोग अपना आधार अपडेट कराएं