Apple आज अपना नया iPhone 16 Series को लॉन्च करने वाली है. एप्पल आज रात 10:30 बजे से इवेंट करने जा रहा है जिसमें आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में चार फोन को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा एप्पल की नई वॉच और एयरपॉड्स भी इस इवेंट में उतारे जा सकते हैं. वहीं लॉन्च से पहले iPhone 15 और iPhone 14 की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इन दोनों फोन्स पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इनपर बैंक ऑफर्स के साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं. आईफोन 15 को Flipkart पर डिस्काउंट के बाद 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसकी असली कीमत करीब 80 हजार रुपये है. वहीं आईफोन 14 के 128जीबी वेरिएंट को फ्लिपकॉर्ट से 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था. इस फोन पर बैंक ऑफर्स के साथ ही एक्सचेंज ऑफऱ भी दिया जा रहा है जिससे इसकी कीमत और कम हो सकती है. इस तरीके से आप आईफोन 15 और आईफोन 14 को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं.